उत्तराखण्ड

कार्यवाहक डीजीपी के रूप में IPS अभिनव कुमार ने संभाला कार्यभार, IPS अशोक कुमार हुए रिटायर

देहरादून। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार ने उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी का पदभार संभाल लिया है। उत्तराखंड में पहली बार कार्यवाहक डीजीपी के रूप अभिनव कुमार ने पदभार ग्रहण किया है। आईपीएस अभिनव कुमार के चार्ज संभालते हुए सभी पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे । 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की छवि एक तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर है। मौजूदा डीजीपी अशोक कुमार आज रिटायर हुए हैं।

इससे पहले अभिनव कुमार हरिद्वार और देहरादून पुलिस कप्तान रहे हैं। कुछ महीनों तक उन्होंने आईजी गढ़वाल के पद पर सेवा दी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में भी सेवा दी, जिस समय जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अभिनव कुमार के हाथ में कमान थी। वे वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रमुख सचिव भी हैं।

आईपीएस अभिनव कुमार का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे चल रहा था। इस पद के लिए सात नामों के पैनल को भेजा गया था, जिसके बाद अभिनव कुमार को धामी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

Related posts

पारदर्शी होगी सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणालीः डॉ. धन सिंह रावत

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा की

38वें राष्ट्रीय खेल : हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा पौधा : रेखा आर्या

Leave a Comment