उत्तराखण्ड

कार्यवाहक डीजीपी के रूप में IPS अभिनव कुमार ने संभाला कार्यभार, IPS अशोक कुमार हुए रिटायर

देहरादून। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार ने उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी का पदभार संभाल लिया है। उत्तराखंड में पहली बार कार्यवाहक डीजीपी के रूप अभिनव कुमार ने पदभार ग्रहण किया है। आईपीएस अभिनव कुमार के चार्ज संभालते हुए सभी पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे । 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की छवि एक तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर है। मौजूदा डीजीपी अशोक कुमार आज रिटायर हुए हैं।

इससे पहले अभिनव कुमार हरिद्वार और देहरादून पुलिस कप्तान रहे हैं। कुछ महीनों तक उन्होंने आईजी गढ़वाल के पद पर सेवा दी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में भी सेवा दी, जिस समय जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अभिनव कुमार के हाथ में कमान थी। वे वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रमुख सचिव भी हैं।

आईपीएस अभिनव कुमार का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे चल रहा था। इस पद के लिए सात नामों के पैनल को भेजा गया था, जिसके बाद अभिनव कुमार को धामी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

Related posts

श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

यह बजट उत्तराखंड की अवधारणा को साकार करने वाला बजट है: महाराज

मुख्य सेवक संवाद के तहत सीएम ने स्टार्टअप संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, युवाओं से आह्वान : सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर राज्य में शुरू करें स्टार्टअप

Leave a Comment