उत्तराखण्ड

MDDA वीसी के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर चली जेसीबी, कई बीघा जमीन पर हुई कार्रवाई

देहरादून। एमडीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार जनपद में आज निम्न वादों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

1-शंकरपुर में वसीम एवं ओमप्रकाश द्वारा लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लॉटिंग कर ली गयी थी। प्रकरण में संयुक्त सचिव द्वारा उक्त के ध्वस्तीकरण के आदेश किये गए थे। आज सहायक अभियंता, अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता जितेंद्र मौर्या, युगांत रावत एवं सुपरवाइजर अजय श्रीवास्तव व अमरलाल भट्ट की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त छरबा लांघा रोड पर भी उपरोक्त टीम द्वारा कुलदीप एवं धीरेंद्र चौहान द्वारा 30 बीघा में की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कराया गया।

2-रानीपोखरी में इंदर सिंह पंवार ने 30 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग कर ली थी जिसे एसडीएम महोदया के आदेशानुसार आज सहायक अभियंता पीपी सिंह, अवर अभियंता हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर प्यारेलाल जोशी की मौजूदगी में ध्वस्त कराया गया। एक अन्य प्रकरण में डोईवाला एसडीएम महोदया के आदेशुनसार उपरोक्त टीम के द्वारा क्षेत्र में 65 बीघा में हुई अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराई गई।

Related posts

सीएम धामी ने बनबसा में ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव’ योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, नारी शक्ति का अभिनंदन कर रक्षाबंधन के पावन पर्व की दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

भ्रष्टाचार और मणिपुर में हो रही हिंसा के खिलाफ विशाल प्रदर्शन के साथ कांग्रेसजनों ने किया राजभवन मार्च

जीएमओयू लिमिटेड हमारे पर्वतीय क्षेत्र की एक गौरवशाली संस्था है – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी

Leave a Comment