उत्तराखण्ड

दिल्ली ब्लास्ट पर सीएम धामी सख्त, उत्तराखंड हाई अलर्ट पर – ‘जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता”

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद बताया है और इसमें हताहत एवं घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं चिंता का विषय है।

मुख्यमंत्री ने इस घटना के मद्देनज़र राज्य के पुलिस महानिदेशक को पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने, पूरी सतर्कता बरतने और राज्य की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए तथा हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related posts

कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार, सीएम धामी ने दोषियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश..

प्रसिद्ध राज्य आंदोलनकारी एवं आपदा प्रभावितों की सेवा करने वाले संदीप उनियाल चढ़े आपदा की भेंट

बोर्ड छात्रों के लिये चलाया जायेगा रिफ्रेश कोर्स, 1 से 26 फरवरी तक महत्वपूर्ण विषयों की होगी ऑनलाइन तैयारी

Leave a Comment