उत्तराखण्ड

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के लिये दून पुलिस की बस सेवा लगातार जारी, बस सेवा का लाभ लेकर थाने पहुचे नशेड़ियों की उतारी जा रही खुमारी

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर सड़क किनारे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01/01/2025 से अबतक सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड, चुना भट्टा, सोडा सिरोली रोड व मालदेवता रोड में खुलेआम शराब पीने वाले कुल 262 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर थाने लाया गया जिनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर ₹-1,08250/ संयोजन शुल्क वसूला गया । साथ हा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 72 वाहन चालकों की गिरफ्तारी कर उनके वाहनों को सीज करते हुये 7,20000/- रूपये का संयोजन शुल्क अध्यारोपित किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने/ शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रायपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिन की जा रही है कार्यवाहियाँ।

Related posts

सीएम ने डोल आश्रम में 1100 कन्याओं का पूजन किया, नर-नारायण मूर्तियों का किया अनावरण

नुकुल वर्मा

विधिक प्रक्रिया पूरी कर लागू करेंगे यूसीसी : सीएम धामी

MDDA कर रहा है कई प्रोजेक्ट्स पर काम, शहर से ट्रैफिक का दबाव होगा कम, नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी हो रहा है तैयार, सस्ते दामों पर घर का भी मिलेगा तोहफा

नुकुल वर्मा

Leave a Comment