उत्तराखण्ड

यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो को दून पुलिस दिखा रही है आईना, 2 दिनों में 407 युवाओं के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही

देहरादून: एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गई नवीन पहल के तहत जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत दो दिनों के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट के 226 ,रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग में 10, यातायात नियमो का उल्लंघन 160 में तथा नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 04 तथा ड्रंक एण्ड ड्राइव में 07 कुल 407 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान सभी 407 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

Related posts

श्री गुरु राम राय समूह ने लागू की मासिक धर्म सवैतनिक अवकाश नीति, एसजीआरआर ग्रुप बना उत्तराखण्ड का पहला ग्रुप जिसमें महिला कर्मियों को मिलेगा मासिक धर्म अवकाश

धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 23 मार्च को प्रदेश में मनाया जायेगा सेवा दिवस, मेरा हर पल राज्य के विकास के लिए है समर्पित: मुख्यमंत्री

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद ने आवास आवंटन का सौंपा पत्र तो सपना साकार होते हुए भावुक हुए कई लोग

Leave a Comment