उत्तराखण्ड

मत्स्य सेक्टर से जुडें सभी व्यक्तियो के लिये पंजीकरण आवश्यक

हरिद्वार : सहायक निदेशक मत्स्य गरिमा मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत एक उपयोजना के रूप में प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृदि सह योजना देश के 11 सितम्बर 2024 से पूरे देश सहित उत्तराखण्ड राज्य में भी शुरू की गयी है। इस उप योजना का उद्देश्य असंगठित मत्स्य सेक्टर को संगठित क्षेत्र के रूप में विकसित करना है। इसके लिये मत्स्य सेक्टर में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े सभी व्यक्तियो का पंजीकरण नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जाना अनिवार्य है।

मत्स्य विभाग हरिद्वार द्वारा विशेष कैम्प लगवाकर तथा कामन सर्विस सेन्टरो (CSC) के माध्यम से मछुआरो, मछली कृषको तथा मत्स्य सेक्टर से जुड़े सभी व्यक्तियों का NFDP पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग द्वारा आयोजित कैम्पो में मत्स्य पालको के KCC बनाने, एवं मत्स्य बिमारियो से संबंधित NSPAAD ऐपलीकेशन डाउनलोड तथा GAIS कार्यों को भी किया जाएगा। उन्होंने  मत्स्य सेक्टर से जुडे समस्त व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि वे नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर जाकर पंजीकरण अवश्य करवाये। कैम्प सम्बन्धी सूचना  विकासखण्ड प्रभारी लक्सर एवं खानपुर मोबाईल नम्बर 9389585515 मोबाईल नम्बर- 8171099787, विकासखण्ड प्रभारी रूडकी विकासखण्ड प्रभारी बहादराबाद मोबाईल नम्बर- 9411168229, विकास खण्ड प्रभारी भगवानुपर मोबाईल नम्बर- 8126531403, विकासखण्ड प्रभारी नारसन मोबाईल नम्बर- 7505107800 से प्राप्त कर ली जाए।

Related posts

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल प्रतिष्ठित सीआईएस इंटरनेशनल मान्यता के साथ ग्लोबल एलीट ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में हुआ शामिल

बदरीनाथ धाम को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को सनातनी संस्कृति के प्रति दुर्भावना बताया

नुकुल वर्मा

हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची मुख्य सचिव, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु कड़े निर्देश

Leave a Comment