उत्तराखण्ड

कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत का गीत “सुन ओ आमा, बुबू, मतदान करी ऊँलां..” आमजन को मतदान के प्रति कर रहा जागरूक

  • 19 अप्रैल को होना है उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान

नैनीताल/देहरादून : उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आगामी 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। कार्यालय, मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाता जागरूकता को लेकर निरंतर रूप से मीडिया, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिसके बेहतर नतीजे सामने आए हैं।

इसी कड़ी में अब कुमाऊँ कमिश्नर एवं वरिष्ठ आईएएस दीपक रावत ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में गीत के जरिये मतदाता को जागरूक करने का प्रयास किया है। वरिष्ठ आईएएस ने सुन ओ आमा, बुबू, मतदान करी ओलां” शीर्षक से गीत रिकॉर्ड किया है जिसे सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। गीत में वह स्थानीय बोली भाषा में समाज के हर तबके युवा, बुजुर्गों, महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। 18 वर्ष के नवयुवाओं को भी वह अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गीत में ‘लोकतंत्र फुल सपोर्ट’ लाइन का इस्तेमाल कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया है।

गौरतलब है कि लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्तराखंड के स्थानीय सेलेब्रिटीज़ से लेकर तमाम बॉलीवुड कलाकार व अन्य पेशों से जुड़े लोग, जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।

Related posts

मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में ज़िलाधिकारी देहरादून द्वारा पूरे शहर की सीसीटीवी कैमरे से करवाई जाएगी निगरानी

शैक्षिक भ्रमण के लिये हर ब्लॉक से 2-2 प्रतिभावान छात्रों का होगा चयन, सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिये 50 लाख की धनराशि की अवमुक्त, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बोले – छात्रों के लिये जरूरी है शैक्षिक भ्रमण

मूल निवासियों के व्यवसायियों के हक को बचाए रखने की शपथ, श्रीमद्भगवद्गीता पर हाथ रखकर ली गयी शपथ

Leave a Comment