News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

देहरादून। मुख्य कोषाधिकारी देहरादून कार्यालय में तैनात वाहन चालक हेमचन्द्र डांगी अधिवर्षता आयु पूर्ण करते हुए सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर आज मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी ने श्री डांगी की लंबी उम्र की कामना करते हुए सेवानिवृत्ति के उपरान्त के सफर के लिए शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी के जीवन में यह क्षण आता है जब उसे अपने कार्यस्थल से सेवानिवृत्त होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारा  सेवा में रहते यह प्रयास होना चाहिए कि  जब तक हम सेवा में है हम ऐसे कार्य करें कि  सेवानिवृत्ति उपरान्त भी लोग हमे हमारे अच्छे कार्यों से पहचाने। उन्होंने श्री डांगी के साथ कार्य अनुभवों को भी साझा किया। इस अवसर मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों एवं कोषागार संघ द्वारा डांगी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए नये सफर के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, कोषाधिकारी विदूषी भट्ट जोशी, सहायक कोषाधिकारी भरत सिंह मेवाड़, सहायक कोषाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, पंकज हटवाल, भरत कुमार, यशपाल, राजेश्वर सोनकर, सुरेश चन्द्र, चदू विरेन्द्र पाल आदि समस्त स्टॉप उपस्थित रहे।

Related posts

उत्तराखंड : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन “पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना” के अन्तर्गत लगाये जा रहे हैं सोलर रूफ टॉप संयंत्र

धामी सरकार में पारदर्शिता से प्रतिभावान को मिल रही नौकरी पर नौकरी

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान

Leave a Comment