- अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन 19 से 23 दिसंबर 2025 तक परेड ग्राउंड, देहरादून में।
देहरादून: पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई), उत्तराखंड चैप्टर ने आज देहरादून के होटल हयात सेंट्रिक में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान विनीत कुमार गुप्ता को पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड राज्य चैप्टर का नया चेयरमैन नियुक्त किए जाने की औपचारिक घोषणा की। अपने नए पद पर पहली बार मीडिया को संबोधित करते हुए गुप्ता ने उत्तराखंड इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (यूकाइटेक्स 2025) की भी घोषणा की।
इस अवसर पर अमित खनेजा, को-चेयरमैन, पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड, और रितेश सिंह, रेजिडेंट डायरेक्टर, पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यूकाइटेक्स 2025 का आयोजन 19 से 23 दिसंबर 2025 तक परेड ग्राउंड, देहरादून में किया जाएगा। इस मेले को विभिन्न सरकारी विभागों, एमएसएमई, उद्योग भागीदारों और क्षेत्रीय हितधारकों का सक्रिय सहयोग प्राप्त होगा।
इस एक्सपो के आयोजन में कई प्रमुख संस्थानों और उद्योग भागीदारों का सहयोग प्राप्त है, जिनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बीएनआई (BNI), भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), नेशनल जूट बोर्ड, उत्तराखंड बांस एवं फाइबर विकास बोर्ड, पीचवुड और गरवी गुजरातरी शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, जीबी ग्रुप, पतंजलि, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU), डीडी – द डाउन टाउन, गोल्डी ग्रुप, एवरेस्ट मसाला और रोसा हर्बल केयर जैसे प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट और संस्थागत साझेदार भी इस आयोजन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जिससे यूकाइटेक्स 2025 का स्वरूप और प्रभाव और अधिक व्यापक होगा।
मीडिया को संबोधित करते हुए विनीत कुमार गुप्ता, चेयरमैन, पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर ने कहा कि एक्सपो के आयोजन स्थल को परेड ग्राउंड में स्थानांतरित करना एक महत्वपूर्ण निर्णय है, जिससे मेले का विस्तार, पहुंच और दृश्यता और बेहतर होगी। देहरादून के केंद्र में स्थित यह स्थल अधिकतम जनभागीदारी और व्यापक पहुंच सुनिश्चित करेगा।
अपने विज़न को साझा करते हुए गुप्ता ने बताया कि यूकाइटेक्स 2025 को उत्तराखंड की आर्थिक शक्ति और विकास क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस एक्सपो के मुख्य उद्देश्य हैं:
• उत्तराखंड के एमएसएमई को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था से जोड़ना।
• ओडीओपी उत्पादों को बढ़ावा देना और स्थानीय उद्यमों को सशक्त बनाना
• राज्य के उद्योगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ना
• उत्तराखंड को एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करना
• ग्रामीण आजीविका, पर्यटन और स्टार्टअप इकोसिस्टम को प्रोत्साहित करना।
उन्होंने आगे बताया कि इस एक्सपो में कृषि, पर्यटन, एमएसएमई, आयुष, वेलनेस, फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों की विशेष झलक देखने को मिलेगी, साथ ही बी2बी, बी2जी और बी2सी संवाद और व्यापार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर अमित खनेजा, को-चेयरमैन, पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड ने कहा कि यूकाइटेक्स 2025 स्थानीय उद्यमियों, कारीगरों और स्टार्टअप्स के लिए व्यापार विस्तार, सहयोग और नए बाजारों तक पहुंच का एक सशक्त माध्यम बनेगा।
रितेश सिंह, रेजिडेंट डायरेक्टर, पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर ने आश्वस्त किया कि पीएचडीसीसीआई सभी सरकारी विभागों, बैंकों, प्रायोजकों, उद्योग भागीदारों और हितधारकों के साथ मिलकर यूकाइटेक्स 2025 के सफल आयोजन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।
पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर ने सभी सहयोगी संस्थानों, प्रायोजकों, भागीदारों और मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के सभी उद्यमियों, कारीगरों, निवेशकों और आम जनता से यूकाइटेक्स 2025 में सक्रिय रूप से भाग लेने और उत्तराखंड के समावेशी विकास में योगदान देने का आह्वान किया।