उत्तराखण्ड

तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए 13 महिलाओं का चयन, 4 सितंबर को होगा सम्मान समारोह

प्रदेश की वीरांगना तीलू रौतेली के नाम पर दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए इस वर्ष 13 महिलाओं का चयन किया गया है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इन महिलाओं को 4 सितंबर को देहरादून स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही राज्य भर से 33 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सीमित संसाधनों में भी जिस तरह समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं, वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की असली मिसाल ये आंगनबाड़ी बहनें हैं और उन्हें उनका सही सम्मान मिलना चाहिए। सरकार इन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और आगे भी उनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।

Related posts

मुख्यमंत्री धामी ने जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत घुत्तू-पंजा-देवलिंग टिहरी पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, उत्तराखंड के हित में अनेक नीतिगत प्रावधानों में शिथिलता देने का किया आग्रह

मुख्यमंत्री ने पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी की पुस्तक ‘‘खाकी में स्थितप्रज्ञ’’ का किया विमोचन

Leave a Comment