उत्तराखण्ड

मौसम की चुनौती को देखते हुए आयोग कराएगा पुनर्मतदान, तारीख में बदलाव

उत्तराखंड में मौसम की खराबी के चलते कुछ मतदान केंद्रों पर तय तारीख को चुनाव नहीं हो सकेंगे। ऐसे केंद्रों पर चुनाव आयोग पुनर्मतदान कराएगा, जिन केंद्रों पर 24 जुलाई को मतदान नहीं हो पाएगा, वहां 28 जुलाई को वोटिंग होगी। यदि 28 जुलाई को भी मतदान नहीं हो सका, तो अंतिम विकल्प के रूप में 30 जुलाई को मतदान कराया जाएगा।

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैक-टू-बैक तीन अहम बैठकें करने के बाद अचानक उत्तराखंड आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश में हो रही भारी वर्षा और मौसम की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने वर्षा जनित आपदाओं की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने, संवेदनशील क्षेत्रों पर खास निगरानी रखने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Related posts

कुमाऊं के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे मंत्री धन सिंह रावत, नर्सिंग अधिकारियों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

उत्तराखंड में 14 से 22 जनवरी तक आयोजित होंगे सांस्कृतिक उत्सव, मुख्यमंत्री के निर्देश पर 22 जनवरी को राज्य में रहेगा ड्राई डे

नन्दा गौरा योजना के प्रथम व दितीय चरण के अन्तर्गत फर्जी आय प्रमाण पत्र के 193 मामले सामने आये

नुकुल वर्मा

Leave a Comment