उत्तराखण्ड

एमडीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों और कर्मचारियों संग मनाई होली, कहा – होली रंगों, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व

देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, आईएएस ने बुधवार को एमडीडीए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस अवसर पर प्राधिकरण परिसर में रंगों की खूबसूरत छटा बिखरी रही। तिवारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में सौहार्द, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि होली रंगों,भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व है, जो हमें आपसी प्रेम और सद्भावना का संदेश देता है।

होली मिलन समारोह के दौरान संगीत और लोकगीतों का भी आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एमडीडीए परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशी और आपसी सौहार्द का परिचय दिया।

इस अवसर पर एमडीडीए के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में मिठाइयों और पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया गया। सभी ने मिलकर होली के इस पावन पर्व को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया।

Related posts

सीएम धामी ने अल्मोड़ा के मार्चुला के पास भीषण बस दुर्घटना पर जताया दुःख, रामनगर पहुंचकर घायलों का जाना हालचाल

सेना की भूमि के सीमांकन एवं कैन्टोमैंट क्षेत्रान्तर्गत विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक

तुष्टिकरण के अपने विषैले एजेंडा पर चल रही कांग्रेस केदारनाथ को बनाना चाहती है ‘केदार गंज’, कांग्रेस ने कभी अनुसूचित जाति का भला नहीं किया : रेखा आर्या

Leave a Comment