उत्तराखण्ड

एमडीडीए ने आईएसबीटी परिसर में की हाई मास लाइट की व्यवस्था, आईएसबीटी के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को लेकर प्रयासरत्त है प्राधिकरण : बंशीधर तिवारी

देहरादून: एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशन में आईएसबीटी का तेजी से कायाकल्प हो रहा है। इसी कड़ी में आईएसबीटी परिसर में समुचित रूप से लाइट की व्यवस्था की गयी है। जिनमे 4 हाई मास्क लाइट परिसर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में स्थापित की जा चुकी है।

इसके अलावा आईएसबीटी परिसर में टू व्हीलर, चार पहिया वाहन पार्किंग और वॉल्वो बस पार्किंग के साथ ही फुटपाथ में प्रकाश की व्यवस्था भी की गयी है। बता दें पिछले एक साल से प्राधिकरण आईएसबीटी के सौन्दर्यकरण हेतु लगातार प्रयासरत्त है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी कई व्यवस्थाएं की गई है।

Related posts

सीएम धामी और डीजी सूचना ने स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखण्ड के नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

धामी सरकार के दो साल 23 मार्च को हो रहे हैं पूरे, भाजपा इस दिन को बनाएगी खास..

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एसओपी का सख्ती से पालन कराने के लिए खाद्य करोबोेरियों के यहां बड़े स्तर पर छापेमारी, फूड कारोबारियों पर कार्यवाही की होगी डेली मॉनीटरिंग, अभियान में लगी टीमों कों मुख्यालय को भेजनी होगी डेली रिपोर्ट- डॉ आर राजेश कुमार

Leave a Comment