उत्तराखण्ड

स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान की संत मंडली ने किये श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन, बीकेटीसी को दिया साधुवाद

श्री बदरीनाथ धाम : स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान की संत मंडली ने  श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन के पश्चात  आज  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति  ( बीकेटीसी) को  साधुवाद दिया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि रविवार को स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के गुरु संचालक जगत पावन दास स्वामी सहित  70 शिष्य संतमंडली  श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।

इस अवसर फर स्वामीनारायण राजकोट स़चालक गुरू जगत पावन दास एवं संतगण सहित बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं से जुड़े श्रमिकों, पर्यावरण मित्रों को सीएम धामी ने दिया धन्यवाद, श्रमिकों संग भोजन कर उनके योगदान को सराहा

डीएम संदीप तिवारी ने लिया गौचर मेले की तैयारियों का जायजा, दिए निर्देश..

राष्ट्रीय खेलों से पहले प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री ने चकरपुर, खटीमा में नव निर्मित वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया लोकार्पण

Leave a Comment