उत्तराखण्ड

गैरसैंण तक संचालित होगी परिवहन निगम की बस, सीएम धामी से स्थानीय लोगों ने सत्र के दौरान की थी मांग

देहरादून। गैरसैण विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मेहलचौरी/माईथान भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड परिवहन निगम की गनाई बस सेवा को गैरसैण तक संचालित करने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सचिव, परिवहन को इसके निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा टनकपुर-गनाई बस सेवा गैरसैण तक संचालित कर दी गई है।

महाप्रबन्धक (संचालन) सीपी कपूर ने अवगत कराया कि यह बस सेवा टनकपुर से समय प्रातः 06.00 बजे प्रस्थान करती है व गैरसैण समय लगभग 19.30 बजे पहुँचती है। गैरसैण से उक्त बस सेवा प्रातः 05.00 बजे प्रस्थान कर रही है और टनकपुर समय लगभग 18.00 बजे पहुँचती है।

Related posts

बाड़ाहाट के विकास को लेकर किशोर ने जो वायदे किए वह सब मेरे : मुख्यमंत्री

सीएम धामी ने 35 सहायक समाज कल्याण अधिकारियों तथा 3 छात्रावास अधीक्षकों को प्रदान किए नियुक्ति-पत्र

स्वास्थ्य मंत्री जनपदों में बांटेंगे नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र, गढ़वाल भ्रमण के दौरान करेंगे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

Leave a Comment