Uncategorized

आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों की शहादत पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने व्यक्त की संवेदनाएं

देहरादून। उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अशोक वर्मा ने बलिदानियों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, जवानों ने मातृभूमि के लिए बलिदान दिया है, जिसके लिए प्रत्येक देवभूमिवासी उनका आजीवन ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आतंकियों को इसका सबक मिलेगा।

उन्होंने अपने शोक संदेश में जम्मू कश्मीर के कठूवा में सेना के क़ाफ़िले पर आतंकवादियों द्वारा किए प्राणघाती हमले में उत्तराखंड के 5 जवानों के शहीद होने को अतुलनीय क्षति बताया। इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने देश रक्षा में जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए सवेंदना व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से पीड़ित परिजनों को इस असीम पीड़ा सहने के लिए सामर्थ्य प्रदान करने की कामना की है। कहा कि, इन जवानों ने मातृभूमि के लिए शहादत देने की गौरवमयी को आगे बढ़ाया है, जिसके लिए प्रत्येक देवभूमिवासी आजीवन ऋणी रहेगा। उन्होंने इस आतंकवादी हमले में घायल अन्य जवानों के भी शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।

अशोक वर्मा ने भारतीय सेना के शौर्य पर भरोसा जताते हुए कहा, इस कायराना हमले के कसूरवारों को शीघ्र ही सुरक्षा बल उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही निर्णायक दौर में जारी है । हमे पूर्ण विश्वास है कि इस घटना में शामिल सभी आतंकवादियों और उनके मददगारों का मिट्टी में मिलना तय है।

Related posts

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

नुकुल वर्मा

उत्तराखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने सीएम धामी से भेंट कर दी दीपावली की शुभकामनाएं

नुकुल वर्मा

देहरादून में बांग्लादेश के खिलाफ अब तक की सबसे विशाल आक्रोश रैली : अशोक वर्मा

नुकुल वर्मा

Leave a Comment