उत्तराखण्ड

बारिश से बुझी जंगलों में लगी आग, वन विभाग ने ली राहत की सांस

देवाल (चमोली)। पिछले एक पखवाड़े में पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के जंगल में लगी भीषण आग, बुधवार की देर सायं क्षेत्र में हुई बारिश से बुझ गई है। वन विभाग ने अब राहत की सांस ली है, वही वातावरण में फैला धूआं भी छटने लगा है।

जंगलों में लगी आग के कारण देवाल क्षेत्र से दस से अधिक जंगल आग से जल कर राख हो गए हैं लाखों की वन संपदा स्वाहा हो गई है। क्षेत्र के मेलमीडा, पोखरी, गाड़, रैन, पलवरा, ग्वानीखरक, फैटी, चौड, लिगडी, हरनी, नवाली सहित सरकोट क्षेत्र के जंगलों में आग भड़की हुई थी। इन जंगलों को बुझाने में वन विभाग और ग्रामीण लगे थे। हवा तेज बहने से आग पर काबु नहीं पाया जा रहा था।  प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर फरस्वाण ने बताया है कि बुधवार देर सायं और गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से जंगलों में लगी आग लगभग बुझ गई है। आग के कारण चारों ओर फैला धुआं भी अब कम होने लगा है जिससे बीमारियों के खतरे की संभावना भी कम होने लगी है।

इधर वन क्षेत्राधिकारी पूर्वी पिंडर रेंज देवाल हरीश थपलियाल ने बताया है कि पूर्वी व मध्य पिंडर रेंज के लगी जंगलों में लगी आग बारिश के कारण बुझ गयी है। उन्होंने जंगल में आग लगाने वालो  की सूचना  वन विभाग को देने वाले को इनाम देने की बात कही है।

Related posts

पिटकुल द्वारा उत्तराखण्ड शासन को लाभांश के रूप में 11 करोड़ की धनराशि का चेक प्रबंध निदेशक ने मुख्यमंत्री को सौंपा

बज़ट खर्च को लेकर सीएम ने दिए निर्देश, दिसंबर महीने तक 80 प्रतिशत बज़ट हो खर्च

जोशीमठ आपदा के बाद सरकार सभी जनपदों में सात सदस्यीय समिति बनाने पर कर रही विचार

Leave a Comment