उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री ने दी उपनल के कार्यालय भवन निर्माण हेतु निशुल्क भूमि आवंटित किये जाने की स्वीकृति, स्थापना दिवस पर की थी घोषणा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपनल के 20 वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपनल के कार्यालय भवन हेतु निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा अब इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल का देहरादून में व्यवस्थित भवन बनने से उनके स्तर पर सम्पादित होने वाले कार्यों एवं योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी। इससे उपनल को अपनी योजनाओं को विस्तार देने के साथ युवाओं को प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था करने में सुविधा होगी।

Related posts

श्री दरबार साहिब को टारगेट कर धार्मिक उन्माद फैलाने का षडयंत्र, श्री दरबार साहिब से जुड़ी लाखों करोड़ों संगतों में भारी रोष

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश, कहा – शीर्ष प्राथमिकता हो जनता की शिकायतों का समाधान

एसजीआरआरयू में बही गीत संगीत की सुरलहरी, एकल गायन में रोहन और समूह गायन में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ अव्वल

Leave a Comment