देहरादून: शिक्षाविद व दून इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष डीएस मान को मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। दिल्ली में आयोजित हुए, समारोह में उन्हें ये उपाधि दी गई।
डीएस मान को शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित भी किया गया। उन्हें देश में गुणवत्तापूर्ण और सस्ती शिक्षा के लिए असाधारण नेतृत्व और समर्पण के लिए जाना जाता है।