उत्तराखण्ड

30 नवम्बर को होगी नगर निगम देहरादून की बोर्ड की अंतिम बैठक, होंगे ये फैसले..

देहरादून: उत्तराखंड नगर पालिका और नगर निगमों का कार्यकाल आगामी दो दिसंबर को खत्म हो रहा है, जिसको देखते हुए देहरादून नगर निगम आगामी 30 नवंबर को अपनी आखिरी बोर्ड बैठक करने जा रहा है। बोर्ड बैठक का एजेंडा तैयार कर लिया गया है। बोर्ड बैठक में देहरादून नगर निगम की कार्यकारिणी का विदाई समारोह भी आयोजित किया जायेगा।

बोर्ड बैठक में एजेंडे में आंदोलनकारी स्वर्गीय सुशीला बलूनी के नाम पर किसी मार्ग या पार्क का नाम रखने और मूर्ति लगाने का प्रस्ताव शामिल है। साथ ही उत्तराखंड आंदोलनकारियों को भवन कर में छूट देने पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, फव्वारा चौक और छह नंबर पुलिया चौक में से किसी का नाम भगवान परशुराम के नाम रखने और सिल्वर सिटी तिराहे का नाम पद्मश्री अवधेश कौशल के नाम पर रखने के साथ पार्क और चौक का नाम स्वर्गीय हरबंस कपूर के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी शामिल हैं।

Related posts

टीबी है तो घबराएं नहीं, एम्स करेगा उपचार; लक्षण पाए जाने पर निःशुल्क इलाज की है सुविधा, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ा रहा संस्थान

मेडिकल कॉलेजों में 1455 नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए नौ जुलाई से होंगे सत्यापन

देहरादून में एमडीडीए का शानदार सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर तैयार, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पूरे पार्क का किया भ्रमण, जनता के लिए खोलने के दिए निर्देश

Leave a Comment