News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

42वां नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर 1 से 8 अक्टूबर तक लगेगा

देहरादून। उत्तराखंड की चिरपरिचित एवं सम्म्मनित संस्था दून सिख वेलफेयर सोसायटी अपना 42वां नेत्र जाँच चिकित्सा शिविर 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल के सहयोग से लगायेगी। इस सम्बन्ध में आजीवन सदस्यों के साथ एक आम सभा गुरु नानक निवास सुभाष रोड में आयोजित की गयी जिसमें सबको अवगत कराया गया कि रविवार, 1 अक्टूबर को डोईवाला गुरुद्वारा लंगर हाल मे प्रातरू 10 बजे से 1.00 बजे तक आँखों की जाँच एवँ मंगलवार, बुधवार 3 एवँ 4 अक्टूबर को देहरादून में प्रातरू 9.00 बजे से 1.00 बजे तक जाँच शिविर लगेगा। जाँच में मोतिया बिन्द एवँ अन्य ऑपेरशन योग्य रोगियों के ठहरने, खाने एवँ दवाओं की व्यवस्था निःशुल्क होगी जब तक उन्हें इन्द्रेश हॉस्पिटल की प्रतिदिन के क्षमता अनुसार प्रतिदिन भेजा जायेगा। ऑपेरशन के पश्चात सभी रोगी हॉस्पिटल से घर चले जायेंगे। रविवार 8 अक्टूबर को गुरुनानक निवास के बरातघर में समापन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
आजीवन सदस्यों ने 42 वर्ष से सफल नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिये संस्थापक अध्यक्ष कृपाल सिंह चावला एवँ कार्यकारिणी सदस्यों की प्रशंसा की वही सुझाव में शिक्षा के क्षेत्र में सेवा कार्य करने का सुझाव दिया। सभी ने तन, मन एवँ धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। सभा मे अध्यक्ष जेएस जस्सल ने अवगत कराया कि नेत्र चिकित्सा शिविर के संयोजक इंदरजीत सिंह एवँ समन्यवक सचिव के के अरोड़ा है। सभा मे पूर्व अध्यक्ष जी एस जस्सल, अमरजीत सिंह भाटिया, गुरजीत सिंह, जेसी शर्मा, अर्जुन दास भारद्वाज ने सम्बोधित किया एवँ अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची मुख्य सचिव, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु कड़े निर्देश

उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा विशेष अभियान के तहत किया गया 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण, सीएम धामी ने किया लगभग 25 करोड़ धनराशि का ऑनलाइन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT)

देहरादून में सोशल मीडिया विवाद पर सीएम धामी सख्त, अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Leave a Comment