Breaking उत्तराखण्ड

सीएम धामी को आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी

नैनीताल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट  एवं  भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा  के प्रतिनिधिमंडल ने नैनीताल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखित में जानकारी दी।

विधायक सरिता आर्या ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना एवं मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई स्वरोजगार की अन्य योजनाओं के अंतर्गत टैक्सी बाइक एवं टैक्सी गाडियों का संचालन कर रहे चालकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। विधायक सरिता आर्या ने कई दशकों से एवं कई पीढियों से वन भूमि के पास गुजर.बसर कर रहे ग्रामीणों को राहत देने हेतु उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया। नैनीताल जिले के फ ल कास्तकारों को  मंडियों में उचित मूल्य नहीं मिलने की समस्या के संबंध में भी विधायक गणों के प्रतिनिधि मंडल ने मजबूती से पैरवी की। विधायक सरिता के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वस्त  किया कि प्रदेश के मूल निवासियों को किसी भी प्रकार से क्षति नहीं होने दी जाएगी। और उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों की विधिक परामर्श के उपरांत उचित एवं जनता के हित में आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे।

Related posts

सीएम धामी ने कैंप कार्यालय में सुनीं जनसमस्याएं

धामी सरकार का चारधाम यात्रा 2025 को सुरक्षित, सुगम एवं सफल बनाने हेतु तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष जोर

निर्वाचन आयोग वोटर आईडी कार्ड वितरण में लाएगा तेजी, मतदाताओं को मतदाता सूची में अपडेट के 15 दिनों के भीतर मिल सकेगा वोटर कार्ड

Leave a Comment