Breaking उत्तराखण्ड

ग्रामीणों ने सड़कों को लेकर किया प्रदर्शन

विकासनगर। हसनपुर कल्याणपुर पंचायत के ग्रामीण शुक्रवार को सड़क पर उतरे और जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि हसनपुर कल्याणपुर में बनाए जा रहे अंडर पास की ऊंचाई बढ़ाई जाए, जिससे ग्रामीण ट्रैक्टर आदि लेकर खेतों तक जा सकें।प्रदर्शन के बाद ग्राम प्रधान शराफत अली व ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को ज्ञापन भेजा है। आजकल बल्लूपुर-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है।राजमार्ग बनने से कई गांवों के पुराने रास्ते बंद हो रहे हैं, जिस कारण जगह-जगह अंडरपास निकाले जा रहे हैं, जिससे आवागमन बाधित न हो। कल्याणपुर में ग्रामीणों ने सड़क पर आकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।ग्राम प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन अंडरपास की ऊंचाई कम रखी जा रही है। इस समस्या के बारे में ग्रामीण पहले भी शिकायत कर चुके हैं। राजस्व ग्राम कल्याणपुर क्षेत्रफल के हिसाब से बड़ा गांव है। लेकिन राजमार्ग निर्माण के दौरान गांव के रास्ते को बंद किया जा रहा है।रास्ता बंद होने से ग्रामीण अपने खेतों में ट्रैक्टर ट्राली को नहीं ले जा पाएंगे। खेतों से पशुओं का चारा भी नहीं ला पाएंगे। गांव के रास्ते के लिए बनाए जा रहे अंडर पास की ऊंचाई कम से कम 15 फुट की जाए। अंडर पास से होकर ग्रामीण ट्रेक्टर ट्राली लेकर अपने खेतों तक ले जा सकेंगे। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से समस्या हल करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में ग्राम प्रधान शराफत अली, सोनू, रसीद, गुलजार, जाकिर, फारुख, साजिद, इस्लाम अहमद, इश्वर सिंह, बिल्लू, इसरार, बकीश आदि शामिल रहे।

Related posts

राष्ट्रीय खेल : मौली केे रूप मेें शुभंकर का नया अवतार, गहन विमर्श से उपजा मौली, खिलाड़ियों के लिए होगा ज्यादा प्रेरक

धामी सरकार में पारदर्शिता से प्रतिभावान को मिल रही नौकरी पर नौकरी

राज्य में सड़कों के पैचवर्क के लिए 450 करोड़ रुपये जारी

Leave a Comment