Breaking उत्तराखण्ड

दुष्कर्म प्रकरण खुलासाः कांवड़ यात्रा से कुछ लेना देना नहीं, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा था मामला

हरिद्वार। जनपद  के कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत सनसनीखेज दुष्कर्म प्रकरण का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सफल खुलासा किया है। इस पूरे प्रकरण का कांवड यात्रा से कुछ लेना देना नही था। इस प्रकरण में महिला के पति के सामने आने एवं महिला के अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में होने पर हुई पूछताछ से स्थिति स्पष्ट हो गई है।  गाजियाबाद निवासी महिला को नशीला पदार्थ कर दुष्कर्म करने के मामले में कई चैंकने वाले तथ्य सामने आए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला कांवड़ लेने नहीं वरन काम के सिलसिले में रुड़की में आई थी।
नदीम नाम के व्यक्ति ने ही उसको काम दिलाने की बात कही थी, नदीम ने उसे साकिब निवासी ग्राम बरला थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी रुड़की रेलवे रोड के हवाले कर दिया। यहां पर उसने नशे की हालत में कई बार महिला के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसको देह व्यापार में धकेल दिया।
एसएसपी ने बताया कि नदीम और साकिब को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही महिला की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। उसकी तबीयत में काफी सुधार है। उन्होंने बताया कि साकिब के बारे विस्तृत छानबीन की गई है। पूर्व में उसका बरला में क्लीनिक था हालांकि यह तीन माह से बंद पड़ा हुआ है। इसके अलावा रुड़की रेलवे रोड पर उसने एक थरैपी सेंटर खोला हुआ है। यहीं पर इस महिला को रखा गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि हासिल कर लिए हैं। साथ ही महिला का पति भी आ गया है। फिलहाल पुलिस महिला के अदालत में 164 के बयान दर्ज कराएगी। महिला का जून माह में ही रुड़की आना तस्दीक हुआ है। हालांकि दर्ज मुकदमे में उसने खुद को कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार आना बताया है।

Related posts

सीएम धामी ने UKPSC से चयनित 892 वन आरक्षी एवं 104 सहायक लेखाकारों को बांटे नियुक्ति पत्र, वन विभाग के अधीन 2017 से 2023 तक समूह ग के 4406 विभिन्न पदों पर हुई नियुक्ति

रिलायंस शोरूम डकैती प्रकरण में घटना के मास्टरमाइंड को घुटनों पर लायी दून पुलिस, मास्टरमाइंड को पटना से किया गिरफ्तार

उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनाती : मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

Leave a Comment